शिवपुरी। शिवपुरी विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी के लिए आम सभा को केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की एक सभा फाइनल हुई है। यह सभा शिवपुरी विधानसभा के उमरी गांव में फाइनल की है। ज्योतिरादित्य सिंधिया 7 नवंबर मंगलवार को 3:30 बजे भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र जैन के लिए आम सभा को संबोधित करेंगें।
शिवपुरी विधानसभा के प्रचार से अभी तक ग्वालियर राजवंश ने दूरी बनाकर रखी थी। ऐसा लगा रहा था कि सिंधिया परिवार से शिवपुरी विधानसभा में कोई भी सदस्य पत्ते वालो के लिए वोट मांगने नहीं आऐगा। ऐसी अफवाह बाजार में उड़ रही थी। सिंधिया ने पोहरी,कोलारस,पिछोर और करैरा में दौरे किए थे,लेकिन शिवपुरी विधानसभा में अभी तक नहीं आए थे,लेकिन अब सिंधिया पत्ते वालों के पक्ष में वोट मांगने आ रहे है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस दौरे से भाजपा में उत्साह का माहौल है। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को 3:30 बजे शिवपुरी विधानसभा के उमरी गांव में हेलीकॉप्टर से आएंगे और एक विशाल आम सभा को संबोधित करेंगे। सिंधिया की इस सभा को सफल बनाने के लिए भाजपा अपनी तैयारियों में जुट गई है।