शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डेहरावारा होटल के पास अपने गांव से खेत की ओर मजदूरी के पैसे लेने जा रहे 13 वर्षीय नाबालिग को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डेहरवार गांव में रहने वाला दिनेश आदिवासी का 13 वर्षीय बेटा अपने गांव से टगर खेत पर गांव के ही एक व्यक्ति के यहां टमाटर तोड़ने की मजदूरी करने गया था लेकिन जब वह शाम को पैसे लेने जा रहा था तभी डेहरबारा होटल के पास एक चार पहिया अज्ञात वाहन उसमे टक्कर मार गया जिससे वह घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि टक्कर लगने के बाद नाबालिग बेहोशी की हालत में सड़क किनारे ही घायल अवस्था में पड़ा हुआ था इसके बाद गांव के व्यक्ति ने इसकी सूचना नाबालिग के घर वालों को दी तो परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों के द्वारा उसका उपचार किया जा रहा हैं।