बदरवास। शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के बघारी गांव में 40 साल के युवक ने खांसी की दवा समझकर जहरीली दवा पी ली। तबीयत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, बघारी गांव के रूप सिंह पिता पन्ना जाटव (40) को आज शुक्रवार को खांसी उठ रही थी। इसी दौरान उसने घर में रखी खांसी की दवा को समझकर फसल में उगने वाली घास को जलाने वाली जहरीली दवा को पी लिया। इसके बाद रूप सिंह की तबीयत बिगड़ने लगी। रूप सिंह को पहले बदरवास स्वास्थ केंद्र ले जाया गया। युवक ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतक रूप सिंह जाटव के परिजन मुरारी ने बताया कि खांसी और जहरीली दवा साथ-साथ में रखी थी। दवा की समझ के धोखे में यह घटना घटित हुई है।