शिवपुरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी ने विधानसभा क्षेत्रों के लिए तैयार किए गए स्ट्रांग रूम पर नियुक्त शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी के सहायक प्राध्यापक वाय.के.राय द्वारा बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के अवकाश पर जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
उक्त के संबंध में संबंधित सहायक प्राध्यापक अपना स्पष्टीकरण 02 दिवस के अंदर स्वयं उपस्थित होकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना जवाब प्रस्तुत करें जवाब न मिलने अथवा संतोषजनक न होने की स्थिति में एक पक्षीय कार्यवाही संधारित की जायेगी।
उक्त के संबंध में संबंधित सहायक प्राध्यापक अपना स्पष्टीकरण 02 दिवस के अंदर स्वयं उपस्थित होकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना जवाब प्रस्तुत करें जवाब न मिलने अथवा संतोषजनक न होने की स्थिति में एक पक्षीय कार्यवाही संधारित की जायेगी।