शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सतनवाडा थाना क्षेत्र में पत्नी को लेने आये पति ने फांसी लगाकर जान दे दी है। बताया जा रहा है कि पत्नी तीन साल से ससुराल नहीं गई थी क्योंकि पति शराब पीकर मारपीट करता था,इसी कारण उसकी पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई थी।
तथा अपनी पत्नी को लेकर अपनी ससुराल गया था, उसी बीच वहां कोई ना होने के चलते युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। मृतक को सबसे पहले उसके इकलौते बेटे ने उसे देखा जिसके बाद परिजनों को पता लग सका।
जानकारी के अनुसार मोहना में रहने वाला सुरेन्द्र आदिवासी उम्र 45 साल पिता टुन्डा आदिवासी जिला ग्वालियर अपनी पत्नी शखी आदिवासी को मामोनी पहाड़िया गांव थाना सतनवाडा में लेने के लिए पहुंचा था।
बताया जा रहा है कि सुरेंद्र की पत्नी शखी पिछले तीन साल से ससुराल नहीं गई थी वह अपने भतीजे के यहा मामोनी पहाड़ियां गांव में रह रही थी तभी कल शखी का पति उसे लेने के लिए आया था लेकिन शाम करीब 7 बजे के उसने अचानक से घर के दरवाजे पर फांसी लगा ली,जिस समय सुरेन्द्र ने फांसी लगाई थी उस समय उस घर पर कोई नही था थोड़ी दूर पास के घर पर उसके बच्चे और पत्नी मौजूद थी घटना के बाद सबसे पहले उसे उसके बेटे अनिल ने देखा इसके बाद उसने परिजनो को बुलाया।
घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई,मौके पर पुलिस ने पहुंच कर शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।
मृतक सुरेन्द्र अपने पीछे पांच बच्चो को छोड गया है जिसमें से दो लडकियो की शादी हो चुकी है बाकी तीन बच्चे अभी कुँवारे है। ज्योति आदिवासी उम्र 20 साल, अंजली उम्र 19 साल,कि शादी हो चुकी है। जबकि सोनिया उम्र 17 साल, अनिल 12 साल, रिंकी 8 साल की हैं।