बदरवास। खबर शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के बदरवास थाना सीमा में आने वाले गांव किशनपुर गांव से मिल रही है कि किशनपुर गांव में रहने वाले एक युवक की खेत में पानी देते समय करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले मे मर्ग कायम कर मामले को जांच में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार भैरो सिंह धाकड़ ने सुरक्षा की दृष्टि से खेत के चारों ओर तार फेंसिंग करवा रखी है। बुधवार दोपहर धार सिंह भील खेत पर काम कर रहा था। फसलों को पानी देते समय वह फेंसिंग से टकरा गया, जिससे वह करंट की चपेट में आ गया था। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
सूचना पर खेत मालिक मौके पर पहुंचा और बदरवास पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। प्रारंभिक पड़ताल में बिजली का तार टूटकर फेंसिंग पर गिरने से हादसा होने की बात पता चला है। बदरवास थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह यादव ने कहा- जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।