शिवपुरी। वर्तमान समय में अब बेटे से ज्यादा बेटी के गृह प्रवेश पर अधिक अपनी खुशिया मना रहे हैं। बेटी के घर आने पर खुशियां मनाई जा रही है। ऐसा ही कुछ हुआ है नन्ही वीरांगना के गृह प्रवेश के दिन। पूरे घर को सजाया गया,घर सहित कॉलोनी में उत्सव का माहौल था।
जानकारी के अनुसार डॉ सुषमा पांडेय अध्यक्ष सीडब्ल्यूसी शिवपुरी के पुत्र-वधु ऋषि-मानसी पांडे के यहां पुत्री रत्न प्राप्त हुआ है, ऋषि-मानसी पांडे की यह पहली संतान है,पहली संतान पुत्री के रूप में जहां नन्ही वीरांगना के जन्म के बाद माता-पिता तो खुश है साथ में वीरांगना के दादा-दादी डॉ सुषमा पांडे-महेश पांडे भी प्रसन्न है।
बीते रोज अस्पताल से नन्ही वीरांगना का गृह प्रवेश हुआ था इस अवसर पांडे परिवार ने अपनी नन्ही परी का धूमधाम से स्वागत किया। उसके स्वागत में जहां पूरे घर को सजाया गया और बैंड बाजो से उसका स्वागत किया। नन्ही परी को चांदी के कलश रखकर गृह प्रवेश कराया गया आरती उतारी गई तिलक किया गया और लक्ष्मी के पद चिन्हों को एक कपड़े पर लेकर सहेज कर रखा गया।