पोहरी। विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत मत कर दान संपन्न कराने हेतु 299 दलों को सामग्री वितरण करने का कार्य स्थानीय महाविद्यालय में संपन्न किया गया, चुनाव सामग्री वितरण हेतु 15 काउंटर एवं मतदान दलों हेतु बैठक व्यवस्था का जायजा मध्य प्रदेश चुनाव आयोग के प्रेक्षक एस नटराजन ने लिया, व्यवस्था को उचित एवं व्यवस्थित पाया गया जिसके लिए शिक्षक द्वारा रिटर्निंग अधिकारी पहरी शिवदयाल धाकड़ की प्रशंसा की गई।
जानकारी के अनुसार पोहरी विधानसभा क्षेत्र में 299 मतदान केंद्रों पर कल वोट डाले जाने हैं जहां मतदान दलों को वाहनों के माध्यम से उनके मतदान केंद्र तक भेजने का कार्य आज पूर्ण किया गया। इसके लिए पंडाल में अलग-अलग मतदान सामग्री वितरण काउंटर, सेक्टर ऑफिसर काउंटर, रिजर्व व अतिरिक्त रिजर्व दल काउंटर के लिए बैठक व्यवस्था की गई थी। सामग्री वितरण के दौरान प्रेक्षक एस नटराजन पहुंचे और उनके द्वारा वितरण काउंटर सहित बैठक व्यवस्था का निरीक्षण कर जायजा लिया।
इस दौरान माइक्रो आब्जर्वर, सेक्टर अधिकारी तथा मतदान दलों से चर्चा की एवं व्यवस्थाओं के बारे में पूछा जो सही पायी गई। प्रेक्षक के साथ रिटर्निंग अधिकारी शिवदयाल धाकड़ व सहायक रिटर्निग अधिकारी अजय परसेडिया उपस्थित रहे।