शिवपुरी। शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा में आज प्रचार के अंतिम दिन दोनों ही दलों में अपनी पूरी ताकत झोंक दी। अब चुनावी शेर गुल थम चुका है अब प्रचार साइलेंट मोड पर पहुंच चुका है,लेकिन साइलेंट मोड में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस आडियो में एक गांव का सरपंच एक भाजपा का काम करने से रोक रहा और गाली ग्लोच करते हुए धमकी दे रहा हैै।
बताया जा रहा है ग्राम पंचायत के सरपंच पाडेपुर के सरपंच अमर सिंह लोधी भाजपा के कार्यकर्ता नन्हे सिंह गुर्जर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें सरपंच नन्है गुर्जर को भाजपा का काम रकने से रोक रहा है। नन्हे गुर्जर भी पाडेपुर पंचायत के बैदमऊ गांव का रहने वाला है जब नन्हे गुर्जर ने सरपंच की बात मानने से मना कर दिया तो सरपंच साहब गाली गलौज और धमकी देने पर उतारू हो गए। यह आडियो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है हालांकि इस आडियो की पुष्टि शिवपुरी समाचार नहीं करता है।