बदरवास। खबर शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के बदरवास थाना सीमा में स्थित रेलवे पटरी के पास एक लाश मिली है,लाश की पहचान की जा चुकी है। बताया जा रहा है कि मृतक अपने बेटे के साथ बदरवास अपना इलाज कराने आया था उसका बेटा भी उसके साथ था। शुक्रवार की शाम लौटते समय बेटा अपने पिता को रेलवे स्टेशन छोड गया था। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बलराम उर्फ खेरू पुत्र हीरालाल जाटव 52 साल निवासी बिजरोनी शुक्रवार को उपचार के लिए गांव से बदरवास आया था, और उसका बेटा भी साथ में था।
जब वह रेलवे स्टेशन शाम को पहुंचे तो बताया जाता है कि उसके बेटे से बलराम ने कहा कि वह अपने दोस्त से मिलकर आता है, तुम यही इंतजार करो। इसके बाद रेलवे स्टेशन की पटरी की तरफ बलराम को जाते देखा। और जैसे ही वहां से शाम 5 बजे बीना- ग्वालियर पैसेंजर ट्रेन निकली तो उसे क्षत विक्षत स्थिति में अधेड़ का शव मिला।