शिवपुरी। दिपावली के दिन पिछोर में भाजपा प्रत्याशी के प्रीतम लोधी के काफिले पर कांग्रेस ने नेता और शिवपुरी विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी केपी सिंह के गृह गांव करारखेड़ा में हमला कर दिया था। इस हमले में 6 लोग और काफिले की गाडिया छतिग्रस्त हो गई थी इस घटना के बाद भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र जैन ने अपनी सुरक्षा की मांग एसपी शिवपुरी से की है।
शिवपुरी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र जैन की वीडियो वायरल सोशल पर हो रही है इन वीडियो में देवेन्द्र जैन कहते नजर आ रहे है कि जिन लोगों ने करार खेडा की घटना को अंजाम दिया है उन लोगों पर कठोर कार्रवाई आवश्यक है। मेरी स्वयं की विधानसभा शिवपुरी भी नजदीक मे है और पिछोर तहसील के 78 पोलिंग शिवपुरी विधानसभा की है और इन 78 लोगो है और उन पर इन्ही लोगो के प्रभावशाली लोगो सहयोग निवास करते है ओर मुझको चिंता है मुझ पर भी हम हमला हो सकता है,इन पोलिंग पर बूथ कैप्चरिंग की घटना भी हो सकती है।