शिवपुरी। खबर जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित आगरा मुंबई हाईवे पर खालसा ढाबा के पास से मिल रही है। यहां अहमदाबाद से भिंड जा रही एक यात्री बस टायर फटने की वजह से पलट गई बताया जा रहा है की इस हादसे से दो दर्जन लोग घायल हुई है। जिन्हें उपचार के लिए मोहना भर्ती कराया गया है। कुछ लोगों के यहां गंभीर चोट भी आई है जिन्हे मोहना से प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को सुबह लगभग 10 बजे अहमदाबाद से भिंड जा रही एक स्लीपर यात्री बस सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा मुंबई हाईवे पर खालसा ढाबा पर टायर फटने की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गई,इस हादसे से लगभग 2 दर्जन यात्री घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिए मोहना अस्पताल में भर्ती कराया गया कुछ गंभीर लोगों के ग्वालियर में भर्ती कराया है।
इस मामले में अधिक जानकारी लेने के लिए जब सुभाषपुरा थाना प्रभारी कुसुम गोयल जी से बात की गई तो उन्होंने बताया की हादसा बस का टायर फटने से हुआ था कुछ लोगों को गंभीर चोट आई है कुछ लोगों को मामूली चोटे आई है। किसी भी व्यक्ति की जनहानि नहीं हुई है।
सुभाषपुरा थाना प्रभारी कुसुम गोयल