शिवपुरी। शिवपुरी जिले के छर्च थाना क्षेत्र के नयागांव में एक महिला के मायके से वापस नहीं लौटने से दुखी होकर पति ने जहरीले पदार्थ खाकर सुसाइड करने का प्रयास किया है। युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक 25 साल का राजू आदिवासी पुत्र लट्टू आदिवासी की पत्नी 2 दिन में वापिस आने की कहकर अपने दो बच्चों को लेकर मायके चली गई थी।
लेकिन वह अपनी बड़ी बेटी उम्र 8 साल को घर छोड़ गई थी। लेकिन वह दीपावली के दिन भी बापस नहीं लौटी इसी बात से खफा होकर राजू आदिवासी ने जहर खा लिया। राजू की तबीयत बिगड़ने की सूचना राजू कि 8 साल की बेटी ने पड़ोस में रह रहे अपने चाचा को दी तब कही जाकर राजू को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां राजू का उपचार जारी है।