शिवपुरी। शिवपुरी मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल के माध्यम से कॉलेज और यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों के लिए सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप के नए और नवीनीकरण स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन 31 दिसंबर तक किए जा सकेंगे। मंडल की हायर सेकंडरी परीक्षा वर्ष 2023 में 80 परसेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी नवीन छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करेंगे।
एआईबीई परीक्षा अब 10 दिसंबर को होगी
शिवपुरी ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन परीक्षा की तारीख फिर से बदल गई। एआईबीई परीक्षा पहले 3 दिसंबर को आयोजित होने वाली थी, लेकिन 10 दिसंबर को यह परीक्षा आयोजित करेगा।