शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिल रही है जहां एक महिला अपने 4 मासूम बच्चों को लेकर शिकायत करने पहुंची, कि मेरे परिवार वाले मेरे साथ व मेरी बेटी के साथ मारपीट करते हैं, मैं उनकी शिकायत करने थाने जाती हूं, लेकिन मेरी वहां कोई सुनवाई नहीं होती हैं।
जानकारी के अनुसार फिजिकल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सईसपुरा में रहने वाली रानी परिहार पत्नी हीरालाल परिहार उम्र 35 साल आज अपने 4 मामूस बच्चों को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची पीडित ने बताया कि उसके देवर जेठ के परिजन आये दिन उसके साथ मारपीट करते है साथ ही आज उसकी बेटी के साथ भी मारपीट हुई है।
पीड़िता ने बताया कि आज सुबह लालो परिहार ने मेरे घर के सामने अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर दी, जिसको मैंने हटाने की बोला तो मेरे परिवार की लालो परिहार,पिस्ता बाई,गोलू परिहार,रेखा परिहार,ने मेरे साथ गाली गलोच कर मेरे साथ मारपीट कर दी, मुझे मेरी बेटी बचाने आई तो मेरे बेटी के साथ भी मारपीट कर दी। जब इस मामले की शिकायत मेने फिजिकल थाने में की, तो उन्होंने एनसीआर काट कर चलता कर दिया है।