शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के अनंतपुर गांव में शनिवार की रात अज्ञात शरारती तत्व ने एक बार फिर हनुमान मंदिर में स्थापित शिव परिवार की मूर्तियों को खंडित कर दिया। बता दें कि कुछ माह पहले भी गांव के अलग-अलग हनुमान मंदिर में शिव परिवार की मूर्तियों को तोड़कर शांति सौहार्द को खराब करने की साजिश रची गई थी। इसकी शिकायत लुकवासा चौकी में दर्ज कराई गई है।
अनंतपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी गोपी लाल शर्मा ने बताया कि वह रविवार की सुबह मंदिर पहुंचे थे। जहां उन्हें शिव परिवार के भगवान शिव और नंदी की प्रतिमा खंडित मिली। किसी अज्ञात व्यक्ति ने शिवलिंग और नंदी की प्रतिमा को खंडित कर दिया गया था।
गौरतलब है कि कुछ माह के भीतर ही शिव भगवान की मूर्तियों को खंडित करने का अनंतपुर गांव में यह तीसरी बार हुआ है। इससे पहले दो बार सिंध नदी किनारे हनुमान मंदिर पर मूर्तियों खंडित करने का काम अज्ञात शरारती तत्व कर चुके है। गांव में लगातार हो रही मंदिरों में तोड़फोड़ के चलते ग्रामीणों में आक्रोश है। आज फिर इसकी शिकायत लुकवासा चौकी में दर्ज कराई है।