शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से हैं जहां एक युवक शिकायत लेकर पहुंचा कि मेरी फेसबुक अकाउंट को किसी ने हैक कर लिया हैं। और अश्लील पोस्ट व वीडियो लोड की जा रही हैं, जिससे मैं काफी परेशान हूं और चिंतित हूं। तथा मेरा यह अकांउड भी लॉक नहीं हो पा रहा हैं।
जानकारी के अनुसार निवासी ग्राम बिजरौनी थाना इंदार का रहने वाला अंकित राठौर पुत्र विनोद राठौर ने बताया कि मैंने अपने मोबाईल नंबर के फेसबुक पर अंकित राठौर नाम से आईडी बनाई थी, लेकिन पता नहीं कैसे और किसने मेरी फेसबुक आईडी हैक कर ली हैं। और उस पर गंदी गंदी वीडियो लोड की जा रही हैं।
जिससे मैं काफी चिंतित हूं, लोगबाग मेरे बारे में गलत सोच रहे होंगे। लेकिन मैं ये सब नहीं कर रहा हूं। पता नहीं कौन कर रहा हैं। और ना ही मेरी फेसबुक आई लॉक हो रही हैं, कृपा मेरा निवेदन हैं कि जल्द से जल्द मेरी आईडी यूज करने वाले व्यक्ति की खोज की जाये। और मेरा अकाउंट लॉक किया जाये।