SHIVPURI NEWS - बच्चों ने संग्रहालय का भ्रमण किया,चौका चूल्हा पर लंच और पाम पार्क में कराए फोटो क्लिक

Bhopal Samachar
शिवपुरी। सी.एम. राइज शासकीय मॉडल उमावि पोहरी जिला शिवपुरी के छात्र छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण पर शिवपुरी के स्व. माधवराव सिंधिया खेल परिसर, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) , पुरातत्व संग्रहालय एवं पाम पार्क शिवपुरी का भ्रमण कराया गया

विद्यालय प्राचार्य अचल सिंह कुशवाह ने बताया कि इस एक्सपोजर विजिट में पोहरी के सी.एम.राइज शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कुल 116 सदस्यीय छात्र छात्राओं व शिक्षकों के दल ने शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत शिवपुरी जिले के राष्ट्रीय स्तर के खेल स्टेडियम एवं पुरातत्व संग्रहालय व शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र एवं पाम पार्क का भ्रमण किया।

इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वर्गीय माधवराव सिंधिया खेल परिसर शिवपुरी में सबसे पहले जूडो खेल का स्टेट लेवल का मैच चल रहा था जिसे उन्होंने अपनी आंखों से देखा उसके बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर का सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक न केवल देखा बल्कि उस पर 400 मीटर की रेस में भी हिस्सा लिया खेल परिसर के इंडोर बैडमिंटन कोर्ट, शूटिंग रेंज ,फुटबॉल ग्राउंड ,वॉलीबॉल ग्राउंड , क्रिकेट ग्राउंड इत्यादि को देखकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।

उसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था शिवपुरी पर ले जाया गया जिसमें उन्होंने इलेक्ट्रीशियन, टर्नर, फिटर, कोपा व स्टेनो आदि प्रयोगशालाओं को देखा एवं उनमें कैसे कामकाज किया जाता है यह भी प्रशिक्षकों ने भली-भांति समझाया।

116 सदस्यीय दल की भोजन व्यवस्था ' द चूल्हे वाला ' रेस्टोरेंट पर रखी गई थी जहां सभी छात्र-छात्राओं ने स्वरूचि भोज का आनंद लिया। भोजन के बाद सभी छात्र छात्राओं ने पुरातत्व संग्रहालय शिवपुरी का भ्रमण किया जिसमें जैन धर्म की ऐतिहासिक पाषाण मूर्तियां,आदि मानव युग का दर्शन, प्राचीन काल के सिक्के, अस्त्र-शस्त्र एवं प्राचीन धरोहरों को करीब से देखकर सभी छात्र-छात्राएं रोमांचित हो गए।

भ्रमण के अंत में सभी छात्र-छात्राओं को शिवपुरी में नवनिर्मित आर्टिफिशियल पाम पार्क का भ्रमण कराया गया जहां सभी छात्र-छात्राओं ने प्रसन्न मन से सेल्फी खींचकर अपना उत्साह दिखाया शैक्षणिक भ्रमण पर शिक्षकों में एम.के. शर्मा, अमरदीप श्रीवास्तव, यासिर अहमद शेख, राजेंद्र वर्मा, दुर्गेश राठौर, विशाल शर्मा, उत्तम प्रजापति, श्रीमती राधा शर्मा एवं श्रीमती सुशीला टोप्पो एवं सुरक्षाकर्मी लाखन कुशवाह, नीरज कुशवाह उपस्थित रहे।