शिवपुरी। शिवपुरी शहर के छात्रावास के चपरासी ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने छात्रावास के अधीक्षक पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
कोलारस थाना क्षेत्र के पडोरा गांव के रहने वाले गिर्राज चिडार ने बताया कि उसका भाई बालकिशन चिडार उम्र 33 साल शिवपुरी शहर के लाल कॉलेज डाक बंगला के पास छात्रावास में चपरासी की नौकरी करता था। छात्रावास की अधीक्षक के द्वारा उसे कई महीनों से परेशान किया जा रहा था।
पिछले तीन महीने से उसका भाई गुमसुम रहता था। रविवार की दोपहर उसने अपने घर में जहर खाकर सुसाइड करने का प्रयास किया। तबियत बिगड़ने के बाद भाई बाल किशन को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल चौकी पुलिस ने सब पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की विवेचना शुरू कर दी है।