बामौरकलां। मध्यप्रदेश में इस महीने विधानसभा चुनाव होने वाला है इसको लेकर चुनावी प्रचार में सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है वैसे प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही टक्कर देखने को मिल रही है। सभी पार्टियों क्षेत्र में अपना अपना चुनावी कार्यालय कार्यकर्ताओं की सुविधा व प्रचार के लिए खोल रहे है।
इसी कड़ी में बुधवार को बामौरकलां में कांग्रेस पार्टी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया प्रत्याशी ने ग्रामीणों से जनसंपर्क किया रीड से खास बातचीत में अरविंद लोधी ने बताया कि इस बार जनता बदलाव चाहती है क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस पार्टी ही एक विकल्प है जनता का आर्शीवाद मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि जिस विश्वास के साथ पार्टी ने शीर्ष नेतृत्व द्वारा मुझे प्रत्याशी बनाया गया है मैं विश्वास दिलाता हूं कि क्षेत्र की सम्मानित जनता के सहयोग से विधानसभा में पहुंचने का कार्य करूंगा।