दिनारा। खबर शिवपुरी जिले के अनुविभाग के दिनारा थाना सीमा में एक तेज रफ्तार ट्रक ने लगातार 4 वाहनों को उडा दिया। इस घटना में शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहा परिवार घायल हो गया। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक नशे में था उसने पहले बोलेरो को उडाया उसके बाद होटल् की पार्किंग में खड़ी कारों को उड़ा दिया।
जानकारी के अनुसार फरियादी आनंद यादव पुत्र स्व. रामसेवक यादव उम्र 36 साल निवासी ग्राम आवास थाना दिनारा ने बताया कि 27 नवंबर की रात करीब 10:15 बजे श्री मां भगवती मैरिज गार्डन में मेरे छोटे भाई अर्जुन यादव की शादी का कार्यक्रम था। इस समारोह में हमारे रिश्तेदार आए थे।
तभी रात के 10:15 बजे ट्रक क्र. UP78 CN 5575 का चालक अपने ट्रक को झांसी तरफ से तेजी व लापरवाही से चलाता हुआ आया और मेरे भाई की शादी से खाना खाकर जा रहे मेरे रिश्तेदार बलवंत यादव निवासी झांसी की बोलेरो में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि रिश्तेदार बलवंत की बोलेरो बाये साईड के दोनों गेट एवं सामने एवं पीछे क्षतिग्रस्त होकर नुकसान हो गया।
उसके बाद फोरचुनर गाडी क्र. UP 94 M 0001 में टक्कर मार दी, जिससे फोरचुनर का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर नुकसान हो गया। तथा अर्टिगा गाडी क्र. UP93 AH 8487 में टक्कर मार दी जिसमें पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर नुकसान हुआ है।
इसके बाद शीशम के पेड़ में मारते हुए सफारी गाडी क्र UP 93 AL 1716 में आगे की तरफ साईट से टक्कर मार दी जिससे नुकसान हुआ है बोलेरो क्रं. UP 93 DT 0660 में बैठे बलवंत यादव को सिर में चोट होकर खून निकला एवं शरीर में चोटे लगी है जिसे इलाज हेतु झांसी भेज दिया है हमारी चारो गाडी क्षतिग्रस्त हो गई है।