शिवपुरी। शिवपुरी जिले की सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के पतारा गांव के पास फोरलेन हाईवे पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। इस हादसे में अलीगढ़ के रहने वाले ड्राइवर की मौत हो गई। सुभाषपुरा थाना पुलिस ने रविवार की शाम शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
अलीगढ़ के रहने वाले लाल सिंह भोला ने बताया कि उसका 36 साल का बेटा राजेंद्र कुमार भोला ट्रक ड्राइवर का काम करता है। वह पुणे से ट्रक में सामान भरकर दिल्ली की ओर जा रहा था। इसी दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। इसमें उसके बेटे राजेंद्र कुमार भोला की मौत हो गई। सुभाषपुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की विवेचना शुरू कर दी है।