शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर की सिटी कोतवाली से हैं जहां आज पुलिस ने गुंडागर्दी और माहौल खराब करने वाले आदतन आरोपी को एक पिस्टल और चार देशी कट्टे व 15 जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा हैं कि पकड़े गए आरोपी पर रंगदारी, लूट, हत्या सहित 27 अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपी शिवपुरी से दूर मुंबई में रह रहा था। कुछ महीने पहले ही वापस शिवपुरी लौट कर वापस आया था।
कोतवाली प्रभारी विनय यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मनियर क्षेत्र के रहने वाले अशोक उर्फ लला तोमर को बीती रात मुखबिर सूचना के बाद शहर के मटका पार्क से गिरफ्तार किया था। आरोपी लला तोमर के पास से 1 पिस्टल और 4 देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से 15 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। आरोपी हथियारों की खेप खपाने के लिए खड़ा था।
पकड़े गए आरोपी से हथियार उपलब्ध कराने वाले और जिन्हें वह हथियार खपाने वाला था उक्त लोगों के वारे में पूछताछ की जा रही है। आरोपी के खिलाफ आयुध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।