कोलारस। खबर शिवपुरी जिले के कोलारस कस्बे से मिल रही है कि बीती रात शुक्रवार को लगभग 8 बजे एक ट्रैक्टर अपनी ट्रॉली को साथ लेकर बिना ड्राइवर के दौड गया,और बिजली के ट्रांसफॉर्मर में जा कर टकरा गया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन डेढ़ घंटे तक बिजली की सप्लाई बाधित रही।
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे विद्युत कर्मियों ने दुर्घटनाग्रस्त हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली को जेसीबी की मदद से बिजली के ट्रांसफॉर्मर से अलग किया। इसके बाद बिजली उपकरणों का दुरुस्ती का काम किया गया तब कहीं जाकर बिजली सप्लाई बहाल हो सकी।
जानकारी के मुताबिक पिछोर का रहने वाला किसान नीलम गुर्जर अनाज मंडी में मक्के की फसल बेचने ट्रैक्टर-ट्रॉली से कोलारस पहुंचा हुआ था। फसल बेचने बाद नीलम गुर्जर ने खाद और पाइप खरीदने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली को कस्बे के राई रोड़ स्थित देव होटल के पास ढलान पर खड़ा कर दिया था, कुछ देर बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली अज्ञात कारणों के चलते स्वतः ही चल पड़े और बिजली के ट्रांसफॉर्मर से टकरा गए। गनीमत रही कि रात के अंधेरे में ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में कोई राहगीर नहीं आया नहीं तो बड़ी घटना भी घट सकती थी।