शिवपुरी। खबर जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां मजदूरी कर लौट रहे मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में ट्रॉली में सवार एक 8 साल के मासूम की दबने से मौत हो गई। जबकि इस हादसे में 6 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार शिवानगर गहलोनी गांव के रहने वाले करीब 30 मजदूर जमुनिया टमाटर तोड़ने की मजदूरी कर वापस आ रहे थे। तब ही ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होकर पलट गया। घायलों ने बताया कि इस हादसा साइकिल सवार को बचाने के चलते हुआ। इस हादसे में मौके पर ही एक 8 साल के बालक सतेंद्र पुत्र रामवीर आदिवासी की मौत हुई है करीब 6 घायल मजदूरों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायलों में सोनम आदिवासी उम्र 15 साल पुत्र भरत आदिवासी, छोटू आदिवासी उम्र 16 साल पुत्र तेज सिंह, रूप सिंह उम्र 18 साल पुत्र सरमन, अनिता उम्र 45 साल पत्नी ओमप्रकाश, प्रेमवती 50 पत्नी मंगल, सर्वती पत्नी विक्रम आदि के नाम शामिल हैं। गोपालपुर थाना पुलिस ने सड़क हादसे की जांच शुरू कर दी है।