SHIVPURI NEWS - जिले में 79 प्रतिशत मतदान, पिछोर में सबसे अधिक मतदान, पढिए प्रतिशत का विश्लेषण

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी जिले में मतदान के लिए युवाओं में उत्साह और बुर्जगो के जोश के कारण मतदान प्रतिशत पिछले 2018 के विधानसभा चुनाव की तुलना में मतदान का प्रतिशत बड़ा है। जिले के टोटल मतदान की अगर बात करे तो जिले में इस बार 79 प्रतिशत मतदान हुआ है। शिवपुरी विधानसभा सीट पर मतदान सबसे अधिक प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वही दूसरे चरण में जिले की पांचों विधानसभा सीट पर सबसे अधिक मतदान हुआ है। यह समय था सुबह 9 बजकर 11 बजे तक का।


विधानसभा सीट शिवपुरी पर 2018 के चुनाव की तुलना में 4.59% वोटिंग ज्यादा हुई है। जबकि पिछोर में 0.10% बढ़त के साथ जिले में रिकॉर्ड 85.42% मतदान दर्ज किया गया है। शिवपुरी के बाद कोलारस सीट पर 3.07% वोटिंग में इजाफा हुआ है। जबकि पोहरी में 2.88% व करैरा में 2.15% वोटिंग बढ़ी है। पिछले दो सालों से मतदान का प्रतिशत बढ़ रहा है।


लगातार तीसरी बार मतदान का प्रतिशत बढ़ रहा है। पर्याप्त तकनीकी संसाधन, ईवीएम मशीनों के इस्तेमाल और मतदाता जागरूकता की वजह से मतदान प्रतिशत में इजाफा आ रहा है। पिछोर के बाद कोलारस में 79.10%,पोहरी 78.78%, करैरा 75.77% और शिवपुरी में 75.76% मतदान हुआ है। पांचों विधानसभा सीटों में हुए मतदान का
आकलन करें तो पिछली बार की तरह इस सबसे अधिक मतदान पिछोर में 85.42% और सबसे कम करैरा में 75.77 फीसदी जिले में पांचों विधानसभा में सबसे अधिक मतदान पिछोर विधानसभा में देखा गया।

यहां 85.42 फीसदी लोगों ने मतदान किया। जबकि सबसे कम मतदान 75.77 फीसदी करैरा में देखा गया। शिवपुरी की बात करें तो 75.78 फीसदी मतदान हुआ, जबकि पोहरी में 78.78 फीसदी और कोलारस में 79.10 फीसदी मतदान किया गया। शिवपुरी जिले की पांचों विधानसभाओं का कुल आंकड़ा देखें तो 79 फीसदी मतदान जिलेभर में किया गया।