शिवपुरी। रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों को यात्रा रद्द या अन्य विकल्प चुनने के लिए खेद प्रकट करने वाली खबर मिल रही है। नए साल में जश्न मनाने की तैयारी करने वाले वह शिवपुरी के यात्री जो ट्रेन से दिल्ली, इंदौर, देहरादून, चंडीगढ़ जाने की कर रहे हैं तो आपको निराशा मिलेगी।
क्योंकि उत्तर मध्य रेलवे, आगरा मंडल के मथुरा स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग के तहत नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। कार्य पूर्ण होने पर गाड़ियों के परिचालन में सुधार होगा। कार्य के दौरान भोपाल मण्डल से होकर, इस मार्ग से गुजरने वाली कई गाड़ियां निर्धारित तिथियों में अपने प्रारंभिक स्थान से निरस्त रहेंगी।
शिवपुरी से किस दिन कौन सी ट्रेन नहीं जाएगी
इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस (14317) 21, 27, 28 जनवरी व 3, 4 फरवरी 2024
देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस (14318) 20, 26, 27 जनवरी व 2, 3 फरवरी 2024
इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस (19307) 25, 26 जनवरी व 1, 2 फरवरी 2024
चंडीगढ़-इंदौर एक्सप्रेस (19308) 26, 27 जनवरी व 2, 3 फरवरी 2024
इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस (19325) 26, 30 जनवरी व 2 फरवरी 2024
अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस (19326)28 जनवरी व 1, 4 फरवरी 2024