शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से चुनाव सम्पन्न करने की दृष्टि से जिला निर्वाचन अधिकारी ने 6 पंचायत सचिवों को तत्काल प्रभाव से जिला पंचायत कार्यालय अटैच करने के आदेश जारी किए हैं। दरअसल पोहरी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कैलाश कुशवाह ने इन पंचायत सचिवों पर चुनाव में मतदान को प्रभावित करने का आरोप लगाया था।
जिसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने ग्राम पंचायत वीलवाराकला के सचिव रघुवीर धाकड़, ग्राम पंचायत उपसिल के सचिव एवं पोहरी से बीजेपी प्रत्याशी मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा के भाई मस्तराम धाकड़, ग्राम पंचायत डांगवर्वे के सचिव रामबाबू धाकड, ग्राम पंचायत डोभा एवं अति प्रभार ग्रा. पं. सालोदा के सचिव दिनेश धाकड़, ग्राम पंचायत भैंसरावन के सचिव गजेन्द्र धाकड,ग्राम पंचायत मंडखेडा की सचिव श्रीमती शकुन धाकड को जिला पंचायत कार्यालय करने की कार्रवाई की है।