SHIVPURI NEWS - राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में शिवपुरी के खिलाड़ियों ने जीते 5 गोल्ड सहित 13 मेडल

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी में पहली बार शिवपुरी के श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में सब जूनियर राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का तीन दिवसीय आयोजन किया गया। जिसमें शिवपुरी के खिलाड़ियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर ओवरऑल पहला पुरस्कार जीता।

जिला खेल अधिकारी और माधवराव सिंधिया खेल परिसर के प्रमुख डॉक्टर केके खरे ने बताया कि श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर शिवपुरी में खेल युवा कल्याण विभाग एवं जिला जूडो एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय मैच का आयोजन किया गया जिसमें शिवपुरी के खिलाड़ियों ने हमेशा की तरह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के लगभग 200 खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपने अपने भार वर्ग में पदक अर्जित किए। इसी क्रम में शिवपुरी के जूडो खिलाड़ियों ने भी प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी की। और 5 स्वर्ण पदक, 3 रजत पदक, 5 कांस्य पदक, अर्जित कर शिवपुरी जिले को ओवरऑल चैंपियन बने जबकि भोपाल के खिलाड़ी भी बेहतर खेल लेकिन उन्हें उप विजेता के किताब से संतोष करना पड़ा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि एसडीएम शिवपुरी अनूप श्रीवास्तव रहे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में फिजिकल टी रजनी चौहान शामिल हुई। फिजिकल एवं एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव, आदि की आयोजन में मौजूदगी रही।

स्वर्ण पदक : हंसिका भार्गव 36 किग्रा, प्राची जाटव, 44 किग्रा, काम्या कोली 37 किग्रा, सलोनी मौर्य 52 किग्रा, लोकेंद्र गुर्जर 40 किग्रा।
रजत पदक : वंश गौर 30 किग्रा, आनन्द यादव 35 किग्रा, अंजली 32 किग्रा।
कांस्य पदक : लक्ष्य चौहान 35 किग्रा, सुनैना शर्मा 40 किग्रा, रोजमैरी 48 किग्रा, काजल परिहार 48 किग्रा, देव राठौर 66 किग्रा, भार वर्ग में पदक अर्जित किए।