बदरवास। शिवपुरी जिले के बदरवास थाना सीमा में आने वाले हस्तिनापुर गांव में मंगलवार की रात एक 3 साल की बच्ची का अपहरण का मामला सामने आया है। बताया जा रहा कि आरोपी मासूम को गोली-बिस्कुट दिलाने के बहाने कर ले गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू
कर दी है।
खास बात यह है कि नाबालिग के पिता से जेल में आरोपी की दोस्ती हुई थी और वह पिता से मिलने के बहाने उनके घर पहुंचा था। पुलिस मामले पड़ताल में जुटी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कमल पुत्र बाबूलाल आदिवासी निवासी गढ़ा थाना पोहरी दोस्त से मिलने हस्तिनापुर उसके घर पहुंचा। वहां उसकी 3 साल की बच्ची खेल रही थी। इसी दौरान आरोपी ने बच्ची को गोली बिस्कुट देने के बहाने अपहरण कर ले गया। बताया जाता है कि आरोपी का गांव में आना जाना था और वह उसको पहचानती थी।
परिजन बच्ची की तलाश करते रहे, जब कोई सुराग नहीं लगा तो बदरवास थाने पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई। बदरवास टीआई नरेंद्र यादव का कहना है कि हमने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।