कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के फोरलेन हाईवे के पास सडैया बाग पर मंगलवार देर रात एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवको में तेजी से टक्कर मार दी। घटना में दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक गोरा गांव निवासी रिंकू उम्र 26 साल पुत्र आशाराम कुशवाह और रवि उम्र 18 साल पुत्र बिरकू कुशवाह दोनो मंगलवार को किसी काम से बाइक पर सवार होकर कोलारस बाजार आए थे। यहां से काम पूरा करके दोनों वापस अपने गांव जा रहे थे।
तभी कोलारस से 3 किमी दूर सडैया बाग के पास हाईवे पर सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दोनों युवको में टक्कर मार दी। घटना में दोनों युवकों की मौत हो गई। मामले की सूचना पुलिस को दी। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अस्पताल के पीएम हाउस में रखवा कर मामले की जांच शुरू कर दी। बुधवार को पीएम के बाद दोनों शवों को परिजनों को सौंपा जाएगा।