शिवपुरी। शिवपुरी शहर के जिला अस्पताल से मिल रही हैं जहां एक 28 वर्षीय महिला ने बुधवार की सुबह कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। जिसके बाद महिला की बिगड़ती हालत को देख परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां उसका उपचार जारी हैं।
जानकारी के अनुसार पोहरी की रहने वाली 28 वर्षीय रीना धाकड़ पत्नी जितेंद्र धाकड़ ने अपने घर पर अज्ञात कारणों के चलते कीटनाशक दवा पी ली थी जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद परिजनों ने महिला को उपचार के लिए पहले पोहरी के स्वास्थ्य केंद्र फिर बाद में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस मामले में महिला के परिजनों से महिला के कीटनाशक खाने का कारण पता किया गया तो उन्होंने स्पष्ट कारण नहीं बताया है फिलहाल बताया जा रहा है की महिला ने घरेलू क्लेश के चलते ऐसा कदम उठाया है। फिलहाल पोहरी थाना पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।