शिवपुरी। शहर में दीपावली का त्योहार आते ही शहर की ट्रैफिक व्यवस्था गडबढाने लगी हैं शहर में माधव चौक से लेकर कोर्ट रोड की ओर जाने वाले लगभग 25 फिर चौड़े रास्ते को अव्यवस्थाओं के चलते ठेले वालों ने 5 फिट का कर दिया है।
शिवपुरी शहर में दीपावली का त्योहार आते ही ट्रैफिक व्यवस्था गडबढाने लगती है ऐसे में देखा जा रहा है की ट्रैफिक व्यवस्था शहर में दशहरे से ही बिगड़ने लगी है। ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था की ओर अभी पुलिस ने ध्यान नही दिया है। वही हार्डवेयर दुकानो के बहार तो बाईको का ढेर देखने को मिल रहा है।
लेकिन अब दीपावली के त्यौहार के आते ही अब सड़कों पर मिठाइयों की दुकानें भी सजने लगी है। व्यापारियों ने दुकान के बहाने लगभग 10 फुट का टेट लगवा रखा है ऐसे में जाम के हालत और भी बिगड गये है। दो दिन पहले ही नगर पालिका के द्वारा भी ऐलान कर संदेश सूचित किया गया था कि बिना परमिशन के कोई भी मिठाई की दुकान संचालक बहार टेंट नहीं लगाएगा इसके बाद भी कई ऐसी दूकाने है उन्होंने टेंट लगा रखा है।