शिवपुरी। विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं। वैसे-वैसे बीजेपी बागियों को घर वापसी कराने में जुटी है। इसी कड़ी में सोमवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित 5 पार्षदों, 3 पूर्व पार्षदों और 14 पदाधिकारियों की सदस्यता फिर से बहाल की गई है। यह जानकारी भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम ने पत्र के जरिए दी है। गौरतलब है कि यह सभी 22 नेता बीजेपी में थे। जो बगावत करके नगर पालिका चुनाव लड़े थे। इसके बाद बीजेपी ने प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया था।
इनकी हुई सदस्यता बहाल
सोमवती यादव पत्नी जगदीश यादव, जसवंत रजक, श्वेता वरुण अग्रवाल, अरविंद ठाकुर, संजय राठौर, नीतू बाथम, रेखा गब्बर परिहार, रघुराज सिंह गुर्जर, कविता रजक, सुरेंद्र रजक, सुमन बाथम, मथुरा प्रसाद प्रजापति, मदन शेजवार मट्टू, जसराम धाकड़, राजकुमारी कुशवाह, श्याम परिहार, शंकर खटीक, गौरव सिंघल, गजेंद्र सेन, भोपाल सिंह दांगी, कल्पना पारस, कमल किशोर शिवहरे के नाम शामिल है।