पोहरी। खबर शिवपुरी जिले पोहरी अनुविभाग के छर्च थाना सीमा से मिल रही है कि छर्च थाना सीमा में आने वाले गांव दारौनी में निवास करने वाली एक 20 वर्षीय युवती अपने घर से गायब हो गई। परिजनों ने युवती को खोजने का हर संभव प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो सके। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर से गुमशुदगी का मामला दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार लापता हुई युवती के पिता ने रविवार को पुलिस थाना छर्च में बताया कि उसकी 20 वर्षीय पुत्री 17 नवंबर को घर से मोबाइल चार्ज कराने की कह कर गई जो लौट कर घर नहीं आई। पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर से गुमशुदगी का मामला दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।