कोलारस। खबर शिवपुरी जिले के कोलारस थाना से हैं जहां आज एक 20 वर्षीय युवती को उसका ही मौसा लेकर फरार हो गया। बताया जा रहा हैं कि युवती का अपने मौसा के साथ कई दिनों से नैन मट्टका चल रहा था, जिसके बाद दोनों को प्यार हुआ, और फिर दोनों घर से भाग गये। इसकी शिकायत थाना कोलारस में युवक की पत्नी ने दर्ज करवाई हैं।
जानकारी के अनुसार ग्राम सोनपुरा की रहने वाली पीड़ित महिला ने बताया कि मेरा पति मेरी बहन की बेटी को लेकर 18 तारीख को लेकर भाग गया। मेरे पास 17 अक्टूबर को फोन आया था कि मैं मुम्बई नौकरी करने गया हूं, 24 हजार रुपये मिलेंगे वहां मुझे, और मुझसे कहा था कि मैं तुझे लेकर जाउंगा। लेकिन वह मेरी बहन की बेटी को लेकर ही फरार हो गई।
पीड़ित महिला ने बताया कि मेरी बहन के यहां हम आते जाते रहते थे, उसी दौरान दोनों मौसा बहनोत का प्रेम प्रसंग शुरू हो गया कुछ पता ही नहीं चला। जिसके बाद मेरा पति मुझसे यह कहता था। कि अपने मुंबई चलेंगे बच्चों को लेकर वहां में जॉब ढूंढ रहा हूं, लेकिन पति को जॉब मिलते ही वह मेरी बहन की बेटी को लेकर भाग गया।