शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के जिला अस्पताल से मिल रही हैं जहां बीते शुक्रवार को एक महिला अपने घर में चूल्हे पर खाना बनाकर अपने बच्चों को खिलाकर सो गई थी। जिसके बाद रात में अचानक चूल्हे में सुलग रही आग घर में रखे कपड़ों में भड़क गई, जिससे मां और दो बेटियां झुलस गई। तीनों मां बेटियों को शिवपुरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
जानकारी के अनुसार ग्राम सरजापुर तहसील कोलारस की रहने वाले रामश्री जाटव उम्र 28 वर्ष ने बताया कि मैं कल शाम का खाना बनाकर अपने बच्चों को खिलाकर सो गई थी। जिसके बाद घर में बचे चूल्हे में सुलग रही आग ने घर में रखें कपड़ों में आग भड़का दी। जिससे मां और एक 5 साल की बेटी व एक 3 साल की मासूम झुलस गई। तीनों को तुरंत ही शिवपुरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।