कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस कस्बे में स्थित जेल कॉलोनी में निवास करने वाला 16 साल का बालक लापता हो गया है। बालक बीते रविवार को दुकान पर जाने की कहकर निकला था। दुकान पर पहुंचा उसके बाद उसकी लोकेशन नहीं मिली। परिजनों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी है।
जानकारी के अनुसार कोलारस कस्बे की जेल कालोनी का रहने वाला शाहिद उर्फ हुउन्ना पुत्र रज्जाक शाह जगतपुर क्षेत्र में किसी दुकान पर काम करता था। शाहिद रविवार की सुबह घर से दुकान के लिए निकला था। लेकिन दुकान उस वक्त बंद थी। शाहिद दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में भी दिखाई दिया।
इसके बाद शाहिद का पता नहीं लग सका, देर शाम जब शाहिद घर नहीं पहुंचा तब शाहिद की तलाश में परिजन निकले। तलाश के बावजूद जब शाहिद का पता नहीं लगा सका तब परिजनों ने इसकी शिकायत कोलारस थाने में दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार कोलारस कस्बे की जेल कालोनी का रहने वाला शाहिद उर्फ हुउन्ना पुत्र रज्जाक शाह जगतपुर क्षेत्र में किसी दुकान पर काम करता था। शाहिद रविवार की सुबह घर से दुकान के लिए निकला था। लेकिन दुकान उस वक्त बंद थी। शाहिद दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में भी दिखाई दिया।
इसके बाद शाहिद का पता नहीं लग सका, देर शाम जब शाहिद घर नहीं पहुंचा तब शाहिद की तलाश में परिजन निकले। तलाश के बावजूद जब शाहिद का पता नहीं लगा सका तब परिजनों ने इसकी शिकायत कोलारस थाने में दर्ज कराई है।