शिवपुरी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला शिवपुरी द्वारा जिले के 14 स्वास्थ्य संस्थानों को बायो मेडिकल वेस्ट का पंजीयन नहीं कराने पर नोटिस जारी किया है। जिनमें शिवपुरी से 4, करैरा से 7 , नरबर से 2, बदरवास 1 संस्थान शामिल है। यह कार्यवाही मप्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निर्देशानुसार की गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश में जहां स्वच्छता के मानदंडों को पूर्ण करने के लिए शासन द्वारा विशेष अभियान चलाया गया है। वहीं जिले में 14 स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए पंजीकृत संस्थानों द्वारा बायो मेडिकल वेस्ट का पंजीयन प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड विजयपुर जिला गुना में नहीं कराया है।
बायोमेडिकल अपशिष्ठ मनुष्यों व जानवरों के लिए हानि कारक हो सकते हैं। डॉ पवन जैन ने बताया कि जिन स्वास्थ्य संस्थानों को नोटिस की कार्यवाही कर सात दिवस में पंजीयन के साथ प्रति उत्तर देने हेतु निर्देशित किया गया है।
उनमें बरदान हॉस्पीटल महल रोड शिवपुरी, दृष्टि नेत्रालय श्रीराम कॉलोनी शिवपुरी, अपूर्वा जैन हॉस्पिटल हाथीखाना शिवपुरी, डॉ जीएल रंगड दवाखाना अस्पताल चौराहा शिवपुरी, साईं केयर सेंटर करैरा, अशोका हॉस्पिटल करैरा, चांदसी हॉस्पीटल बीज भंडार रोड करैरा, बालाजी क्लिनिक थाने के पास करैरा, शर्मा डेंटल हॉस्पिटल मेन रोड करैरा, महावीर प्रसाद मेमोरियल थनरा करैरा, लक्ष्मण सेठ हॉस्पीटल दिनारा करैरा, मानवी क्लिनिक बदरवास, न्यू गुप्ता क्लिनिक नरबर, गुप्ता क्लिनिक छोटा बाजार नरवर प्रमुख है।