शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले की गोपालपुर थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जबकि इस मामले में फरार 2 और आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार 1 नवंबर को फरियादी मुकेश पुत्र मौजीलाल आदिवासी ने पुलिस थाना गोपालपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके भाई रघुवीर आदिवासी पर आरोपी घनश्याम पुत्र सुखलाल आदिवासी 25 साल निवासी टोडा थाना बैराड़, विनोद आदिवासी, धनीराम आदिवासी ने कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया।
जिसे मरणासन्न स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया। फरियादी की रिपोर्ट पर से पुलिस ने धारा 507 का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। इस मामले में आज पुलिस ने आरोपी घनश्याम पुत्र सुखलाल आदिवासी 25 साल निवासी टोडा थाना बैराड़ को गिरफ्तार न्यायालय पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।