शिवपुरी। मैंटीनेंस कार्य किए जाने हेतु 33/11 के. व्ही. बालाजीधाम उपकेन्द्र के अंतर्गत आने वाले 11 के.व्ही. कत्थामिल फीडर तथा 33 के.व्ही.फतेहपुर फीडर पर 4 नवम्बर को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त फीडरों के बंद रहने से प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक मेडिकल कॉलेज, तात्याटोपे नगर, नौहरी, बछौरा, ठकुरपुरा कत्थामिल के आसपास का क्षेत्र में विद्युत प्रभावित रहेगा।
इसी प्रकार 33 के.व्ही.फतेहपुर फीडर प्रातः 9 से दोपहर 2 बजे तक श्रीराम कॉलोनी, रघुवंशी कोठी, पोहरी चौराहा, गायत्री कॉलोनी, हनुमान कॉलोनी, अमृत विहार कॉलोनी, बस स्टेण्ड से संबंधित क्षेत्र तथा मनियर बीज गोदाम, दुबे नर्सरी, लालमाटी, मुदगल कॉलोनी क्षेत्र में विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।