शिवपुरी। मप्र लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने स्पोर्ट्स ऑफिसर और लाइब्रेरियन के पदों की पूर्ति के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 नवंबर से शुरू होंगे। आवेदन की अंतिम तारीख 15 दिसंबर रहेगी। ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार 4 दिसंबर से 17 दिसंबर तक होगा।
वर्तमान में आयोग द्वारा जारी राज्य पात्रता परीक्षा-2022 में पात्र अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र में उक्त परीक्षा का रोल नंबर और परीक्षा परिणाम जारी होने की तारीख का उल्लेख सेट परीक्षा संबंधित जानकारी के कॉलम में करेंगे। अब यह प्रक्रिया फिर शुरू की गई है, ताकि अभ्यर्थी अपडेट जानकारी भर सकें।
आईआईटी: मॉक टेस्ट लिंक एक्टिव
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास ने आईआईटी जैम परीक्षा (आईआईटी जैम-2024) के लिए मॉक टेस्ट लिंक एक्टिवेट कर दिया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jam.iitg.ac.in पर जाकर मॉक टेस्ट में शामिल हो सकते हैं। आईआईटी जैम परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी 2024 को होगा। यह परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक होगी। दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक होगी।