कांग्रेस पार्टी के प्रचार अभियान का फाइनल राउंड घोषित हो गया है। शिवपुरी विधानसभा में जहां भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री देवेंद्र जैन अकेले पड़ गए हैं, उनके समर्थन में श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं यशोधरा राजे सिंधिया ने प्रचार करने से मना कर दिया है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी श्री केपी सिंह की स्थिति भी काफी अच्छी नहीं है। श्री सिंह के लिए शिवपुरी एक चुनौती पूर्ण सीट है परंतु पार्टी की तरफ से उन्हें कोई खास सपोर्ट नहीं मिल रहा है। चुनाव प्रचार करने के लिए प्रियंका गांधी दतिया आएंगी, मल्लिकार्जुन खड़गे ग्वालियर आएंगे, लेकिन शिवपुरी कोई नहीं आएगा। शिवपुरी में दिग्विजय सिंह की रैली रखी गई है। बताने की जरूरत नहीं कि दिग्विजय सिंह का नाम सुनते ही कांग्रेस पार्टी के वोट कट जाते हैं यह बात खुद दिग्विजय सिंह कहते हैं।