शिवपुरी जिले में 65 प्रतिशत से अधिक मतदान,पिछोर विधानसभा सबसे आगे,करैरा में महिलाएं आगे

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले की पांचों विधानसभा में शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है। दोपहर 3 बजे तक के मतदान के आंकड़े चुनाव आयोग ने जारी कर दिए। चौथे चरण के मतदान मे शिवपुरी जिले में 65 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसमें सबसे खास बात यह है कि महिला भी पुरुष के साथ साथ मतदान में बढचढ हिस्सा ले रही है।

चुनाव आयोग से जारी आंकड़ों के अनुसार दोपहर 3 बजे तक 8 लाख 39 हजार 299 लोगो ने अपने मत का प्रयोग किया है। इसमें पुरुषों की संख्या 444124 है वही महिलाओं की संख्या 395172 है। जिल में सबसे अधिक मतदान की बात जाए तो पिछोर में 68.03% हुआ है। वही सबसे कम मतदान 62.18% शिवपुरी विधानसभा में हुआ है।

करैरा में 63.38% मतदान,कोलारस में 65.97% और पोहरी विधानसभा में 66.84% लोगो ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। इस पूरे मतदान की सबसे गुड न्यूज की बात करे तो करैरा से मिल रही है कि पुरुषों की तुलना में 1 प्रतिशत महिला मतदान में आगे चल रही है।