शिवपुरी | समय सीमा में शासकीय पत्रों की जानकारी उपलब्ध न करना जहां खाद्य विभाग की बाबू को महंगा पड़ गया। वहीं स्थापना दिवस के कार्यक्रम में लापरवाही बरतना कला पथक दल के कलाकार को महंगा पड़ा। दोनों को लापरवाही पर कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने निलंबित कर दिया है।
डिप्टी कलेक्टर श्री यादव ने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर 30 अक्टूबर को कला पथक दल के कलाकार विनोद कुमार श्रीवास्तव को 1 नवंबर को कार्यक्रम में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन वह कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हुए।
इसी तरह से खाद शाखा में सहायक ग्रेड 2 पर कार्यरत चंद्रकला कुशवाहा की शासकीय अभिलेख दस्तावेजों को समय पर प्रस्तुत न करने की लापरवाही महंगी पड़ गई और उन्हें भी कलेक्टर ने रिपोर्ट आने के बाद निलंबित कर दिया है।