भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं शिवपुरी के युवा नेता श्री सुरेंद्र शर्मा को भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने उन 22 नेताओं में शामिल किया है जो तेलंगाना में जाकर पार्टी का प्रचार करेंगे।
मध्य प्रदेश के 22 नेताओं को तेलंगाना की जिम्मेदारी
बीजेपी हाईकमान ने 22 बीजेपी नेताओं को तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है। इनमें मंत्री नरोत्तम मिश्रा, विश्वास सारंग, अरविंद भदौरिया, विधायक रामेश्वर शर्मा, सांसद केपी यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, मंत्री मोहन यादव, यशपाल सिंह सिसोदिया, मंत्री कमल पटेल, जसपाल सिंह चावड़ा, शैलेंद्र बरुआ, आशुतोष तिवारी, विधायक शरदेंदु तिवारी, गौरव रणदिवे, मंत्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर, जीतू जिराती, मुकेश चौधरी, सुरेंद्र शर्मा, बंशीलाल गुर्जर, गजेंद्र सिंह पटेल, राजेंद्र शुक्ल और रमेश मंदोला के नाम शामिल हैं।