शिवपुरी। शिवपुरी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से खोए हुए 22 लाख रुपए कीमत के 130 मोबाइल फोन को पुलिस की साइबर सेल की टीम ने बरामद करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस द्वारा बरामद किए गए मोबाइल फोन को उनके वास्तविक मालिकों तक पहुंचाने के लिए बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने पुलिस द्वारा बरामद किए गए सभी 130 मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को लौटाए गए।
अपने खोए हुई मोबाइल को पाकर मोबाइल मालिकों के बीच खुशी का माहौल देखने को मिला। वहीं पुलिस ने अपनी कार्यकुशलता का परिचय देते हुए अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन किया है। खोए हुए मोबाइलों को दोबारा वापस पाकर लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली की जमकर तारीफ की। इस मौके पर एडीशनल एसपी संजीव मूले साइबर सेल प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ और उनकी टीम मौजूद रही।