शिवपुरी। शहर के खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन खेल गतिविधियों में जारी है। यही वजह है कि राज्य स्तर पर आयोजित हुई टेबल टेनिस चयन प्रतियोगिता में शिवपुरी अकादमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और वह स्टेट विजेता बनने तैयारी कर रहे हैं।
टेबल टेनिस कोच निखिल चौकसे ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर में होने वाली 6 दिवसीय राज्य स्तरीय टेटे चैंपियनशिप के लिए शिवपुरी का 10 सदस्य दल सहभागिता करेगा । यह सभी खिलाड़ी शिवपुरी क्लब में दिन-रात कड़ी मेहनत कर इस प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे हैं।
इस प्रतियोगिता में पूरे मध्य प्रदेश से लगभग 500 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे।शिवपुरी से इस प्रतियोगिता के लिए चयनित होने वाले खिलाड़ियों में अंडर 11 वर्ग में एकलव्य मित्तल, माधव कलरा,अंडर 17 वर्ग में दिव्या अग्रवाल, भुवनेश जोशी, श्रेष्ठ श्रीवास्तव,अंडर-19 वर्ग में दिव्यांश शर्मा, दिव्या अग्रवाल, भुवनेश जोशी, एवं पुरुष वर्ग में राम सोनी, रौनक जैन,अनुभव भार्गव के नाम शामिल है।इन सभी खिलाड़ियों को जिला टेबल टेनिस के अध्यक्ष केवीलाल, यूनिस खान, पौरुष मित्तल, सागर कालरा,ने बधाइयां दी है।
टेबल टेनिस कोच निखिल चौकसे ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर में होने वाली 6 दिवसीय राज्य स्तरीय टेटे चैंपियनशिप के लिए शिवपुरी का 10 सदस्य दल सहभागिता करेगा । यह सभी खिलाड़ी शिवपुरी क्लब में दिन-रात कड़ी मेहनत कर इस प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे हैं।
इस प्रतियोगिता में पूरे मध्य प्रदेश से लगभग 500 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे।शिवपुरी से इस प्रतियोगिता के लिए चयनित होने वाले खिलाड़ियों में अंडर 11 वर्ग में एकलव्य मित्तल, माधव कलरा,अंडर 17 वर्ग में दिव्या अग्रवाल, भुवनेश जोशी, श्रेष्ठ श्रीवास्तव,अंडर-19 वर्ग में दिव्यांश शर्मा, दिव्या अग्रवाल, भुवनेश जोशी, एवं पुरुष वर्ग में राम सोनी, रौनक जैन,अनुभव भार्गव के नाम शामिल है।इन सभी खिलाड़ियों को जिला टेबल टेनिस के अध्यक्ष केवीलाल, यूनिस खान, पौरुष मित्तल, सागर कालरा,ने बधाइयां दी है।