शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना के अंतर्गत आने वाले करसेना गांव से मिल रही हैं जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इस गांव में लम्बे समय से इसी तरह लोग जुआ खेलते आ रहे है, लेकिन आज पुलिस ने दबिश देकर कार्यवाही की है।
जानकारी के अनुसार जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले करसेना गांव में बीते गुरुवार को पुलिस को अपने मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि गांव में रावत मोहल्ले में पुरानी पाटोर के पास कई लोग एक साथ ताश के पत्तों के साथ हार-जीत का दाव लगा रहे है इस सूचना पर पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए गांव में दबिश दी तो पुलिस ने एक साथ 12 लोगों को जुआ खेलने पकडा।
पुलिस ने 12 जुआरी आकाश, कल्याण सिंह, सोनू, राकेश, धर्मेन्द्र, गोलू, जितेन्द्र, रामलखन, अरविन्द, भानू रावत, गनेश, राजकुमार को घेरकर पकड़ा। पुलिस ने सभी के पास से जुआरियों के पास से 23 हजार 550 नकदी भी जब्त की। पकड़े गए 12 जुआरियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।