शिवपुरी जिले में दोपहर 1 बजे तक 6 लाख 97 हजार 796 मतदाताओं ने किया अपने मत का प्रयोग-पढिए खबर

Bhopal Samachar

शिवपुरी जिले में मतदान प्रतिशत का अर्धशतक,महिला मतदाता 2 प्रतिशत पीछे
शिवपुरी। शिवपुरी जिले की पांचों विधानसभा के दोपहर 1 बजे तक के आंकड़े जारी हो चुके है। इन आंकड़ों को देखा जाए तो 51 प्रतिशत से अधिक मतदान शिवपुरी जिले में संपन्न हो चुका है। दोपहर 1 बजे तक 6 लाख 97 हजार 796 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है। शिवपुरी जिले में अगर टोटल मतदाताओं की संख्या की बात की जाए तो 12 लाख 87 हजार 908 मतदाता शिवपुरी जिले में है।

तीसरे चरण के जारी मतदान के आंकड़े की बात की जाए तो यह आंकड़े उत्साह से भरे हुए है 51 प्रतिशत से अधिक अभी तक संपन्न हुआ है। करैरा विधानसभा में तीसरे चरण तक 47.99% मतदान हुआ है इसमें 127054 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है इसमें पुरुष वोटर की संख्या 72748 ओर महिला मतदाताओं की संख्या 54304 है।

विधानसभा पोहरी क्रमांक 24 में पुरुष मतदाता 68668 पुरुष मतदाताओं ने वोट किया है वही महिला मतदाता की संख्या 57703 बताई जा रही है। इस प्रकार टोटल 126371 लोगो ने अपने मत का प्रयोग किया है पोहरी विधानसभा में इस प्रकार मतदान का  51.97 रहा है।

शिवपुरी विधानसभा 25 में पुरुष मतदाता 66341, महिला मतदाता 53465,टोटल 119806 ने अपने मत का प्रयोग किया है। अगर प्रतिशत की बात करे तो 46.43 हुआ है।

पिछोर विधानसभा 26 में पुरुष मतदाता 72460,  महिला मतदाता 68610,टोटल 141070 मतदान हुआ है,अगर प्रतिशत की बात करे तो 52.62 प्रतिशत मतदान हुआ है।


इसी प्रकार कोलारस विधानसभा 27 में पुरुष मतदाता 69088,महिला मतदाता 56406,  टोटल 125495 मतदान मशीन में लॉक हुए है। अगर प्रतिशत निकाला जाए तो कुल संख्या के अनुपात में 50.86% हुआ है।